गोरखपुर : शिक्षकों की अनियमितताओं पर खण्ड शिक्षाधिकारीयों की होगी जिम्मेदारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अब रोजाना स्कूलों का करेंगे निरीक्षण निरीक्षण
गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर और ड्यूटी से शिक्षकों के गायब रहने की कार्यप्रणाली ने शासन की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में उसने शिक्षकों की लापरवाही और खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) की उदासीनता को गंभीरता से लिया है। अब बेसिक शिक्षा अधिकारी ही नहीं खंड शिक्षा अधिकारियों पर भी सख्ती होगी।
यदि स्कूल से शिक्षक गैरहाजिर होते हैं, तो बीईओ भी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने शनिवार को सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाने का निर्देश दिया। कहा कि अब लापरवाही नहीं चलेगी, अनियमितता पर सीधे कार्रवाई होगी। वहीं स्कूलों की व्यवस्था और जांच रिपोर्ट सीधे बीएसए के वाट्सएप पर देंगे।
दो बजे के बाद दफ्तर में बैठेंगे अफसर: खण्ड शिक्षा अधिकारी अब रोजाना स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। दोपहर बाद दो बजे से 5 बजे तक दफ्तर में बैठेंगे।