महराजगंज : लगातार बरसात को देखते हुए जर्जर भवन में कक्षा नहीं चलाने का निर्देश, किसी भी अनहोनी पर नपेंगे मातहत, दर्ज होगा मुकदमा, मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रबंधक भी होंगे जिम्मेदार
अमर उजाला ब्यूरो, महराजगंज। लगातार हो रहे बरसात को देखते हुए बीएसए ने जर्जर भवन में में कक्षा नहीं चलाने का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे विद्यालयों को चिंहित करने के साथ ही संबंधित प्रधान से मिल कर ग्राम सचिवालय या पंचायत भवन में कक्षा संचालित कराने को कहा गया है। कक्षा संचालन होने वाले जगह पर ही एमडीएम भी उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं बीएसए ने मान्यता प्राप्त व एडेड स्कूलों के प्रबंधकों को भी चेताया है कि जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित न करें। यदि जर्जर भवन में कक्षा चलने से कोई घटना होती है तो स्कूलों के प्रबंधक भी जिम्मेदार होंगे। कहा कि किसी भी अनहोनी पर मातहतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम आजमी ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने ब्लाक के जर्जर स्कूलों को चिंहित कर ले। इसके साथ ही संबंधित गांव के प्रधान से मिलकर ग्राम सचिवालय अथवा पंचायत भवन में कक्षा संचालन के साथ ही एमडीएम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि जर्जर भवन में कक्षा संचालित होने के दौरान कोई घटना होती है, तो संबंधित बीईओ व प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।
बीएसए ने बताया कि कच्ची दीवार व शेड में स्कूल चलाने की अक्सर शिकायतें मिलती है।जो ठीक नहीं है। सभी बीईओं बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को चिंहित कर कार्रवाई करें। मान्यता प्राप्त व एडेड स्कूलों के प्रबंधकों को भी चेताया गया है कि वह भी सुनिश्चित कर लें कि जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित न हो। ऐसा होता पाए जाने पर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।
साभार/आभार : हरिकेशचन्द पाठक अमर उजाला
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...
📌 महराजगंज : लगातार बरसात को देखते हुए जर्जर भवन में कक्षा नहीं चलाने का निर्देश, किसी भी अनहोनी पर नपेंगे मातहत, दर्ज होगा मुकदमा, मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रबंधक भी होंगे जिम्मेदार
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/07/blog-post_653.html