प्रतापगढ़ : दो हेडमास्टर किए गए निलंबित, चार शिक्षकों का वेतन रोका
प्रतापगढ़ : विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर बीएसए ने दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा गैरहाजिर पाए जाने पर चार शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। इसके साथ ही मंगरौरा, बेलखरनाथ के खंड शिक्षाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीएसए अजय कुमार सिंह मंगलवार को सुबह सवा आठ बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय मधुपुर पहुंचे। वहां सभी शिक्षक, अनुदेशक मौजूद मिले। विद्यालय में पंजीकृत 206 में से मात्र 35 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय की रंगाई पुताई नहीं कराई गई थी। बच्चों की उपस्थिति कम होने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका प्रभा देवी से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए साढ़े आठ बजे प्राथमिक विद्यालय कंधई हनुमानगंज पहुंचे तो वहां भी बच्चों की उपस्थिति कम मिली। 105 बच्चों के सापेक्ष 38 बच्चे ही मौजूद थे। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक विनोद कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है।
बीएसए को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरसीडीह में 36 बच्चों के सापेक्ष 8 बच्चे ही मिले। विद्यालय की रंगाई पुताई भी नहीं कराई गई थी। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक वायुनंदन मिश्र से स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय सरसीडीह में प्रभारी प्रधानाध्यापक देवी प्रसाद मिश्र गैर हाजिर थे। वहां भी 65 बच्चों में से 12 बच्चे मौजूद थे। इस पर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक देवी प्रसाद का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय सराय जमुआरी में 107 बच्चों में 36 बच्चे ही मिले। यहां की प्रधानाध्यापिका नीलू कुमारी से जवाब तलब किया गया है।
बेलखरनाथ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय प्रगासपुर में प्रधानाध्यापक मुन्नू रजक, सहायक अध्यापक मोहम्मद जावेद, मुश्ताक अहमद गैरहाजिर थे। शिक्षामित्र मिथिलेश शिक्षण कार्य करती मिली। वहां 48 बच्चों में सिर्फ 6 बच्चे ही उपस्थित मिले। इस पर नाराजगी जताते हुए बीएसए ने प्रधानाध्यापक मुन्नू रजक को निलंबित कर दिया। साथ ही मोहम्मद जावेद, मुश्ताक अहमद का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय आसलपुर में प्रधानाध्यापिका राजकुमारी वर्मा, सहायक अध्यापक राजमणि पटेल व संजय सिंह गैरहाजिर थे। 118 बच्चों में मात्र 8 बच्चे उपस्थित मिले।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापिका राजकुमारी वर्मा, सहायक अध्यापक राजमणि पटेल व संजय सिंह विद्यालय कभी कभी आते हैं। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका राजकुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया। साथ ही शिक्षक राजमणि पटेल व संजय सिंह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर बीएसए ने मंगरौरा व बेलखरनाथ धाम के खंड शिक्षाधिकारी से जवाब तलब किया है। सदर की खंड शिक्षाधिकारी शालिनी श्रीवास्तव का तबादला मांधाता ब्लाक में कर दिया गया है। जबकि मांधाता के खंड शिक्षाधिकारी का तबादला गैर जनपद हो गया है।