बोले बच्चे- ‘जब तक शौचालय नहीं बनेगा, नहीं पढ़ेंगे, नहीं पढ़ेंगे'
‘जब तक शौचालय नहीं बनेगा नहीं पढ़ेंगे नहीं पढ़ेंगे’, ‘जब तक बाउंड्री नहीं बनेगी, नहीं पढ़ेंगे’ यह नारे पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने अभिभावकों के नेतृत्व में लगाए। बच्चों ने बताया कि विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा है। शौचालय और बाउंड्रीवाल भी नहीं है। विद्यालय की दीवारों के बाहर अराजकतत्व गंदे-गंदे शब्द लिखे रहते हैं, जिससे उन्हें विद्यालय आने पर शर्मसार होना पड़ता है। बच्चों ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा, तब तक वह विद्यालय नहीं आएंगे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय किलहनापुर में न तो शौचलाय बना है और न ही बाउंड्रीवाल है। शौचालय न होने से यहां पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को नित्यक्रिया के लिए खुले में जाना पड़ता है, जिससे उनमें अंजाना सा डर बना रहता है। बुधवार को विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक चल रही थी। इस दौरान समस्याओं से नाराज छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ ह्यजब तक शौचालय नहीं बनेगा नहीं पढ़ेंगे नहीं पढ़ेंगेह्ण, जब तक बाउंड्री नहीं बनेगी, नहीं पढ़ेंगेह्ण के नारे लगाते हुए विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे।
प्रबंध समिति के सदस्यों को बताया कि विद्यालय में शौच की व्यवस्था और बाउंड्रीवाल नहीं है। विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है। विद्यालय की दीवार के बाहर आसपास के अराजकतत्व गंदी-गंदी भाषा लिख देते हैं। इससे उन्हें शर्मसार होना पड़ता है। बच्चों की समस्याओं को जानने के बाद प्रबंध समिति के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा। इस दौरान आलिमा बानो, मकसूदा बानो, आयशा बानो, धनपति देवी, गुलाब देवी, पूर्व प्रधानपति कलीम अहमद, राम अभिलाष आदि मौजूद रहे। बच्चों के जाने के बाद विद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव की मीटिंग हुई। इस दौरान प्रधानाध्यापक दयाकांत मिश्र ने समिति की स्थापना, उद्देश्य एवं अधिकार के बारे में बताया।