बीएसए के निरीक्षण का नहीं विद्यालयों पर असर
बदायूं : शनिवार को विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षा व्यवस्था के हाल पर बीएसए को निराशा ही हाथ लगी है। लिहाजा उन्होंने कुछ शिक्षकों का वेतन रोका, तो कुछ पर वेतन कटौती की कार्रवाई की। उझानी क्षेत्र के गुराई और दूधेनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय बंद मिला। पूरे शिक्षक स्टॉफ का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि अल्लापुर मोगी स्थित प्राथमिक स्कूल से शिक्षिका फहीत अख्तर अनुपस्थित मिलीं। उनका वेतन काटने का फरमान जारी हुआ। बरसुआ और कठौली के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई बेपटरी मिली। पढ़ाई में बच्चे बेहद कमजोर मिले। दोनों स्कूल के शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। वहीं अंबियापुर प्राथमिक स्कूल में 211 के सापेक्ष महज 21 बच्चे मिले। यहीं के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक स्तर बेहद घटिया पाया गया। दोनों स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। बीएसए प्रेमचंद यादव ने शिक्षकों को स्पष्ट रूप से चेताया है कि पढ़ाई में सुधान न हुआ तो अगली बार कड़ी कार्रवाई तय है।