लखनऊ : प्राइमरी स्कूल के छात्र ने टेंपो को पढ़ा मोटर, डीएम ने प्राइमरी स्कूल जियामऊ का किया औचक निरीक्षण, मिड डे मील में कीड़े व मक्खियां मिलीं, जांच के आदेश
जागरण संवाददाता, लखनऊ : डीएम राजशेखर ने बुधवार को जब प्राइमरी स्कूल जियामऊ का औचक निरीक्षण किया तो उन्हें कई खामियां मिली। यहां कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र पवन से पुस्तक हमारा परिवेश पढ़ने का कहा, छात्र ने शब्द टेंपो को जब मोटर पढ़ा तो डीएम काफी नाराज हुए। उन्होंने कहा कि कक्षा तीन का छात्र अगर टेंपो नहीं पढ़ पा रहा है और वह अंदाजे से चित्र देखकर मोटर कह रहा है तो पढ़ाई की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षिका को सख्त चेतावनी दी। वहीं मिड डे मील के तहत वितरित किए गए राजमा-चावल में कीड़े थे और बर्तनों में मक्खियां भिनभिना रहीं थी। ऐसे में डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को 13 जुलाई तक इसकी जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
डीएम राजशेखर ने यहां पर प्राइमरी स्कूल में कुल 102 में से मात्र 53 छात्र और कक्षा दो में 29 में से केवल पांच छात्र उपस्थित होने पर भी नाराजगी जताई। वहीं शिक्षिका रचना यादव बिना अधिकारियों के स्वीकृत प्रार्थना पत्र के प्रसूति अवकाश पर मिली, इस पर भी जांच करने के आदेश दिए।
वहीं स्कूल परिसर में रैन बसेरा व जूनियर हाईस्कूल के बीच गेट न होने से आवारा पशु यहां आते हैं। डीएम ने यहां 20 जुलाई तक गेट लगाने का आदेश दिया।