महाराजगंज के विकास क्षेत्र नौतनवा में प्राथमिक विद्यालय खैराती में दिनांक 11 जुलाई 2016 को प्रातः 7:40 पर इशरावती रसोईया विद्यालय के प्रांगण में झाड़ू लगा रही थी उसी वक्त एक प्रकाश नामक व्यक्ति लापरवाही से जीप लेकर विद्यालय के प्रांगण में उसको टक्कर मारता हुआ ध्वजारोहण से जा टकराया जिसमें इशरावती रसोईया गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी सुनवाई के लिए प्राथमिक विद्यालय खैराती की प्रधानाध्यापिका गुरप्रीत कौर ने थाने में भी तहरीर दी लेकिन वहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन व्यक्ति है स्वयं प्रधानाध्यापिका, ग्राम प्रधान
इसका मुख्य कारण विद्यालय के बगल में साधन सहकारी खाद बीज का भवन है,भवन के किनारेे से आवागमन हेतु संपर्क मार्ग मुख्य सड़क से जुड़ा है लेकिन ट्रैक्टर ट्राली जीप वाले खाद एवं बीज की धुलाई मेरे विद्यालय के परिसर से रोजाना करते हैं जिसके कारन अभी हाल में रसोइया की दुर्घटना से जान जाते जाते बच गयी अगर विभाग ने जो रास्ता गांव के लिए उसे चालू करने के लिए पहल नहीं किया तो आज रसोइया की जान किसी तरीके से बची है परंतु भविष्य में विद्यालय प्रांगण में ट्राली ट्रैक्टर ट्रक जीप से खाद लादी जायेगी जो की अभी भी जारी है निश्चित है किसी अध्यापको और बच्चों की जान जा सकती है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ये प्रश्न बना हुआ है मैं सोशल मीडिया के माध्यम से सम्बंधित अधिकरियो से अपील करना चाहता हु कि हर ब्यक्ति की जान की कीमत समझते हुए जो गांव के लिए रास्ता है उसे चालू करे जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...