भर्ती के लिए सत्यापन पूरा, वापस लिए जा सकते हैं अभिलेख
बलरामपुर : 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के तहत जिले के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पर त
बलरामपुर : 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के तहत जिले के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पर तैनात होने वाले शिक्षकों को सत्यापन के बाद मूल अभिलेख वापस किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग द्वारा इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिन शिक्षकों के सभी शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन हो चुका है वह निर्धारित तिथि को कार्यालय पहुंच कर अपने मूल अभिलेख वापस ले सकते हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि दो अगस्त को विभागीय कार्यालय पर महिला कला वर्ग के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के मूल अभिलेख वापस किए जाएंगे। तीन अगस्त को महिला विज्ञान में सामान्य व पिछड़े वर्ग, चार अगस्त को महिला विज्ञान वर्ग में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, 11 अगस्त को कला वर्ग में सामान्य व पिछड़े वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को, 12 अगस्त को कला वर्ग में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पुरुष, 16 अगस्त को विज्ञान वर्ग में सामान्य व पिछड़े वर्ग के पुरूष एवं 17 अगस्त को विज्ञान वर्ग में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पुरुषों को मूल अभिलेख वापस किए जाएंगे। अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों को कार्यालय पहुंचकर अपने अभिलेख वापस ले सकते हैं। इसके अलावा अन्य दिनों में विभागीय कार्यालय में आने वाले अभ्यर्थियों को उनके अभिलेख वापस नहीं किया जाएगा।