बलरामपुर : बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेशभारी प्रथम में तैनात प्रधानाध्यापक धारणा आर्या की नियुक्ति को लेकर उठा विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी नाम पर वाराणसी जिले में तैनात शिक्षिका ने पुन: वित्त एवं लेखा अधिकारी आनंद कुमार को पत्र भेजकर उसके पैन नंबर पर आयकर फाइल न करने की मांग की है। जांच में संबंधित शिक्षिका का निवास भी फर्जी पाया गया है।
पिछले शैक्षिक सत्र में भी वाराणसी जिले में तैनात इसी शिक्षिका ने वित्त एवं लेखाधिकारी बलरामपुर को पत्र भेजकर उसके पैन नंबर पर बलरामपुर जिले से आयकर रिर्टन फाइल किए जाने की शिकायत की गई थी। जांच के दौरान पाया गया है जिले के प्राथमिक विद्यालय महेशभारी प्रथम में तैनात प्रधानाध्यापक का नाम भी धारणा आर्या है। वाराणसी जिले की शिक्षिका व जिले में तैनात शिक्षिका दोनों का पैन नंबर भी एक ही है। इस पर विभाग द्वारा दोनों शिक्षकों के अभिलेख भी मिलाए गए। इन दोनों शिक्षकों के अभिलेख समान पाए जाने पर तत्कालीन बीएसए जय सिंह ने रेहरा बाजार शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र को मामले का जांच अधिकारी नियुक्ति करते हुए प्राथमिक विद्यालय महेशभारी में तैनात धारणा आर्या के निवास का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिससे शिक्षिका के सही अथवा गलत होने को निर्णय लिया जा सके।
-जांच में निवास स्थान का पता भी फर्जी
मामले के जांच अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि धारणा आर्या ने अपना निवास स्थान बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के कोट गांव को अंकित किया है, लेकिन जब मैं संबंधित गांव में पहुंच तो वहां पर इस नाम के किसी भी महिला का निवास नहीं पाया गया। बताया कि जांच के लिए एक बार फिर कोट गांव जाऊंगा। इसके बाद जांच पूरी कर आख्या विभागीय कार्यालय में जमा करुंगा।
-जल्द मामला निस्तारित करने की मांग
वित्त एवं लेखाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि वाराणसी में तैनात शिक्षिका धारणा आर्या द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार को पुन: पत्र भेजकर उनसे संबंधित मामले की जांच शीघ्र पूरी कराने की मांग की जाएगी। जिससे संबंधित मामले को निस्तारित कर वाराणसी की शिक्षिका को इससे अवगत कराया जा सके।
मामले की जांच कर रहे बीईओ अनिल कुमार द्वारा अबतक अपनी आख्या प्रस्तुत नहीं की गई है। जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली आख्या के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-अरुण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी