महराजगंज : सातवें वेतन आयोग के विरोध में हड़ताल, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया निर्णय
महराजगंज: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले मंगलवार को विकास भवन सभागार में कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान सातवें वेतन आयोग का विरोध किया गया। विरोध में आगामी 11 जुलाई को सभी कर्मचारी कामकाज ठप कर हड़ताल पर रहेंगे। इसके पूर्व आठ जुलाई को कर्मचारियों ने विरोध में मोटरसाइकिल जुलूस निकालने का निर्णय लिया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष श्रीभागवत सिंह ने कहा कि सातवें वेतन आयोग में कमेटी ने जो न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये निर्धारित किया है वह मनरेगा मजदूर से भी कम है। कमेटी ने परिवार में मां-बाप को बाहर कर दिया है, जो कि निंदनीय है।
अखिलेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने अभी तक छठवें वेतन आयोग की विसंगतियां ही दूर नहीं की है इस वेतन आयोग के बाद तो विसंगतियों के अंबार लग जाएगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद यासीन ने कहा कि पेंशन हमारा हक है हम इसे लड़कर लेकर रहेंगे और 11 जुलाई को होने वाले हड़ताल में शिक्षा विभाग का पूर्णरूप से सहयोग रहेगा। इस अवसर पर विकास भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण पटेल, कोषागार कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह, संजय मणि त्रिपाठी, उपेंद्र नाथ पांडेय, गोपाल पासवन, जगलीवन पटेल, भोला गुप्ता, शशांक त्रिपाठी, गोरख यादव, विनोद मिश्र, रामसुग्रीव वर्मा, जगदीश नारायण पटेल, श्रीकृष्ण यादव, जयहंिदू गौतम, सहित अन्य कर्मचारियों ने संबोधित किया। सभा के अंत में आठ जुलाई को मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल कर्मचारियों को शामिल होने के लिए अपील की गई है।