गोरखपुर : स्कूल के सामने है पोखरा, बच्चों को भेजने से डरते हें परिजन
GOPALPUR: गोला ब्लॉक के गोपालपुर क्षेत्र के बाउंड्रीवॉल विहीन विद्यालयों जूनियर हाई स्कूल बिसुनपुर राजा, जूनियर हाई स्कूल भिटंहा व प्राथमिक विद्यालय खोपापार, सिसई में अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन कराने से डर रहे हैं। उन्हें डर है कि विद्यालय के समीप पोखरा होने से आते- जाते समय या स्कूल में खेलते वक्त कहीं बच्चे पोखरे में ना गिर जाएं। अभिभावक मोती लाल विश्वकर्मा, फेकू प्रसाद, रामचन्द्र मौर्या, गणेश प्रसाद, अशोक कुमार मौर्या, चन्द्रमणि विश्वकर्मा, सुरेश कुमार, रामानन्द मिश्रा का कहना है कि वे अपने बच्चों को सुरक्षित विद्यालय में पढ़ाएंगे जहां किसी प्रकार का डर ना हो। लोगों की मांग है कि विद्यालयों में बाउंड्री बनवाकर बच्चों का जीवन सुरक्षित किया जाए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसुनपुर राजा के प्रधानाचार्य श्रीधर प्रजापति ने बताया कि कभी- कभी बच्चे खेलते समय पोखरे में गिर जाते हैं, जो खतरनाक हो सकता है.
वर्जन
इन सभी विद्यालयों में बाउंड्री लगवाने का हर प्रकार से प्रयास किया जाएगा.
- ओम प्रकाश यादव, बीएसए
जब बजट आएगा तब बाउंड्री करा दी जाएगी।
- सुरेश कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी गोला