जौनपुर : शिक्षक बनकर बीएसए ने परखी गुणवत्ता, निरीक्षण में खामियां देख लगाई फटकार, मांगा स्पष्टीकरण
जौनपुर : बीएसए गजराज यादव शनिवार को प्रात: करंजाकला तथा सोंधी ब्लाक के कई विद्यालयों में निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए स्वयं कक्षा में पहुंचकर गुरुजी बन गए। बीएसए ने कक्षा सात के छात्रों से'स्कूल'लिखवाया तो वे नहीं लिख पाए। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक समेत सभी को फटकार लगाई।
बीएसए ने करंजाकला के जासोपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां पर साफ-सफाई व मीनू के अनुसार भोजन न बनाए जाने पर नाराजगी जताई। लपरी उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा'स्कूल'न लिख पाने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। उसके बाद गुरैनी व मनेछा प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। वहां की दशा देख बीएसए खफा हो गए। वहां भी पढ़ाई की स्थिति बेहद खराब मिली। दोनों विद्यालयों पर मीनू के तहत भोजन नहीं बना था। उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए की इस कार्यवाही से शिक्षकों में हलचल मची रही।