महराजगंज : शिक्षकों ने वेतन के लिए भरी आंदोलन की हुंकार
महराजगंज: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति माध्यमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सिंचाई डाक बंगले पर गामा प्रसाद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें वेतन की मांग को लेकर आंदोलन की हुंकार भरी गई। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षक-कर्मचारियों को मई व जून का वेतन एनपीएस व्यवस्था के अस्पष्ट होने के कारण वेतन नहीं प्राप्त हो सका है। जिससे समस्त शिक्षक कर्मचारियों की भुखमरी की स्थिति आ गई है। अगर यथाशीघ्र वेतन भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षक, कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे। इसी क्रम में केंद्र सरकार सातवां वेतन मान जो दिया है, वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। इस वेतन मान से समस्त शिक्षक कर्मचारी आक्रोशित होकर इसकी प्रतियां जलाई तथा वेतन मान से अधिक से अधिक वृद्धि की मांग की है। बैठक में संजय रंजन, छेदी प्रसाद, राजेश कुमार, सुदामा प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, फेकू प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, गोरखनाथ भारती आदि लोग उपस्थित रहे।