गाजीपुर : नई दिशा साफ्टवेयर पर अपलोड होगी शैक्षिक गतिविधि, जिलाधिकारी संजय कुमार ने राइफल क्लब सभागार में गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर बताई ।
गाजीपुर :जिलाधिकारी संजय कुमार ने राइफल क्लब सभागार में गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्हें परिषदीय विद्यालयों की आनलाइन निगरानी के लिए बनाई गई वेबसाइट व नई 'दिशा नाम' के साफ्टवेयर के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि संसाधन अब पहले से ज्यादा हो गए हैं फिर भी विकास नहीं हो पा रहा है। इसे दृष्टिगत रखते हुए जनपद स्तर पर 'दिशा नाम' नाम से साफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसके माध्यम से स्कूलों में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तथा अध्यापकों के अवकाश से संबंधित शिकायतों का समाधान भी होगा।
यह साफ्टवेयर एंड्रायड फोन के माध्यम से लोड किया जा सकता है। एक ही एंड्रायड फोन से उस विद्यालय के सभी अध्यापकों का पंजीकरण किया जा सकता है। ओपेन एक्टीविटी में पांच तरह के गतिविधि पर कार्य किया जा सकता है, जिसमें खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी, योगा, स्वच्छ स्कूल अभियान व अभिभावक मी¨टग इत्यादि होंगे। प्रत्येक गतिविधि पर पर स्कूलों को दो अंक प्राप्त होगा।
इसी प्रकार मासिक गतिविधि के तहत बच्चों का जन्मदिन, जयंती समारोह या अन्य कोई समारोह आयोजन होने के उपरांत फोटो आदि को अपलोड करने पर इसमें दिखाई देने लगेगा। इसकी मासिक समीक्षा होगी और प्राप्त अंक के आधार पर विद्यालयों की ग्रे¨डग की जाएगी। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से बेहतर तरीके से पठन-पाठन व अन्य कार्यों का संपादन करने की अपील की। ताकि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार हो सके। इस दौरान सीडीओ अर¨वद कुमार पांडेय, बीएसए अशोक कुमार यादव व सभी खंड शिक्षाधिकारी, एबीआरसी व एनपीआरसी उपस्थित थे।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...