कार्यालयों से भेज दिया शिक्षकों का गलत ब्योरा : बेसिक शिक्षा विभाग के बाबुओं की मेहरबानी के चलते शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों में पेंच फंसना तय
बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग के बाबुओं की मेहरबानी के चलते शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों में पेंच फंस रहा है। कार्यालयों से शिक्षकों का ब्योरा ही गलत भेज दिया गया। गलत ब्योरा शिक्षकों के लिए मुसीबत बन रहा है। शिक्षक ऑनलाइन आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं। दर्जनों शिक्षकों ने मामले की शिकायत बीएसए से की है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई है, इससे वह परेशान हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना है। कुछ दिन पूर्व ही निदेशालय ने सभी बीएसए कार्यालयों को शिक्षकों का पूरा ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे। कार्यालयों से शिक्षकों का ब्योरा गलत अपलोड कर दिया। किसी की जन्मतिथि गड़बड़ तो किसी की नियुक्ति तिथि। तमाम शिक्षकों के स्कूल के नाम तक गलत अपलोड कर दिए गए है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री हरीश बाबू शर्मा ने बताया कि सैकड़ों शिक्षकों को आवेदन करने में दिक्कत आ रही है। जल्द शिक्षकों का ब्योरा सही कराया जाए।