सीतापुर : स्कूलों से गायब रहने वाले दो शिक्षकों का निलबंन
ऊंचागांव (बुलंदशहर): बिना सूचना के पिछले आठ माह से स्कूल से गायब रहने वाले प्रधानाध्यापक और तीन दिन तक स्कूल पर लटके ताले की जिम्मेदार प्रधानाध्यापिका को खुद शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया गया है।
क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल मदनगढ़ में तैनात प्रधानाध्यापक तनजीम अब्बास पिछले आठ माह से बिना सूचना के स्कूल से गायब रहने को लेकर ग्रामीणों ने तीन दिन पूर्व स्कूल में जमकर हंगामा किया था और कार्यवाही की मांग की थी। जिसकी खबर को दैनिक जागरण प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद टूटी। इसी क्रम में गांव मौजपुरा के प्राथमिक स्कूल में दो शिक्षिकाओं के तैनात होने के बाद भी तीन दिन तक स्कूल पर ताला लटका रहा। उस पर अधिकारी अधिकारी चुप्पी साधे रहे और समाचार प्रकाशित होने के बाद कार्यवाही करने के लिए कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।
खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने बताया मौजपुरा की प्रधानाध्यापक सीमा और आठ माह से गायब तनजीम को निलंबन की रिपोर्ट दिए जाने के बाद बीएसए ने दोनो को निलंबित कर दिया है। जबकि विभाग के अधिकारियों ने सहायक अध्यापिका को निलंबन से अभय दान दे दिया गया है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...