जीवन भर मेहनत से फल मिला आंदोलनों के बाद निकली शिक्षकों की पेंशन पत्रावली
सुलतानपुर : तीन माह पूर्व रिटायर हो चुके 158 बेसिक शिक्षकों में से 125 की पेंशन पत्रावलियां आखिरकार
सुलतानपुर : तीन माह पूर्व रिटायर हो चुके 158 बेसिक शिक्षकों में से 125 की पेंशन पत्रावलियां आखिरकार आंदोलनों व धरना-प्रदर्शन के बाद उन्हें वितरित की गई। हालांकि अभी भी 33 शिक्षकों की पत्रावलियां अभी भी लंबित हैं।
मार्च माह में जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रहे 158 शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए थे। नियमानुसार इनकी पेंशन पत्रावलियां रिटायरमेंट के साथ ही अंतिम कार्यदिवस को थमा दी जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लालफीताशाही के चलते फाइलें अपूर्ण रह गईं। प्राथमिक शिक्षक संघ, सेवानिवृत्त शिक्षक संघ व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ आदि कई संगठनों ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया। धरना-प्रदर्शन के बाद आखिरकार जिम्मेदार अफसरों ने प्रकरण को संज्ञान में लिया। मंगलवार को लेखाधिकारी शैलेंद्र कुमार ¨सह ने 158 सेवानिवृत्त शिक्षकों में से 125 को पेंशन पत्रावली वितरित की। उन्होंने बताया कि 131 की पत्रावलियां सहायक पेंशन निदेशक फैजाबाद से प्राप्त हुईं। छह पेंशनर नामौजूद रहे। 17 सेवा विस्तार पाए लोगों ने पत्रावली नहीं जमा की है। दस पत्रावलियां उच्चाधिकारियों के दफ्तर से आपत्तियां लगकर वापस आ गई हैं। जिनका निस्तारण कराया जाएगा। पीपीओ वितरण के वक्त देवेंद्र त्रिपाठी, हरिपाल वर्मा, संजय ¨सह, एमसी त्रिपाठी, अबूबक्र, दिलीप पांडेय, डॉ.एचबी ¨सह, प्रशांत पांडेय, अखिलेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।