स्कूल न खोलने में प्रधानाध्यापक निलंबित
औरैया, जागरण संवाददाता: गर्मियों के अवकाश के बाद स्कूल न खोलने में भवोकर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल के दोनों सहायक अध्यापकों व शिक्षा मित्र का दो दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही जिलाधिकारी ने बीईओ से जवाब तलब किया है।
विकास खंड सहार का प्राथमिक विद्यालय भवोकर गर्मियों के अवकाश के बाद जुलाई में नहीं खुला। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी ने बीडीओ केएल सोनकर को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। बीडीओ ने मंगलवार को मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक मुकेश यादव को निलंबित करने, सहायक अध्यापक कुलदीप ¨सह, अमरश्री व शिक्षामित्र वंदना का दो-दो दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है। बीईओ संजय कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह रोज स्कूलों का निरीक्षण कर उन्हें समय से खुलवाने की व्यवस्था करें। उनके द्वारा निरीक्षण में कोई कमी मिलने पर बीईओ को ही जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जाएगी।