कानपुर देहात : निरीक्षण में खुली शिक्षकों की पोल, कम मिली छात्र संख्या
कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : जनपद के सभी ब्लाकों में गुरुवार को एबीआरसी व बीईओ ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया तो शिक्षकों की लापरवाही की पोल खुल गई। अधिकांश विद्यालयों में छात्र संख्या बेहद कम मिलने पर रिपोर्ट बीएसए को भेजी गई है।
शिक्षकों की लापरवाही पर लगाम लगाने के लिए प्रतिदिन तीन विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश बीएसए ने सभी बीईओ व एबीआरसी को दिए है। इसके अनुपालन में गुरुवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने 90 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालयों में छात्र संख्या कम और परिसर में गंदगी का आलम मिला। छात्र संख्या कम मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों को सुधार चेतावनी दी है और रिपोर्ट बीएसए को भेजी है। बीएसए डॉ. सच्चिदानंद यादव ने बताया कि लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।