लखनऊ : दस साल पहले जर्जर घोषित की जा चुकी बिल्डिंग पड़ी थी खाली, बीकेटी में प्राइमरी स्कूल की छत गिरी
एनबीटी, बीकेटी । देवरी रुखारा ग्राम पंचायत में बुधवार सुबह प्राइमरी स्कूल-2 के बरामदे की छत भरभराकर गिर गई। घटना के वक्त टीचर और बच्चे दूसरे कमरे में थे। इमारत करीब 50 साल पुरानी थी। इसे 10 साल पहले जर्जर घोषित किया जा चुका था। किसी को चोट तो नहीं आई, लेकिन इस घटना ने शिक्षा विभाग के अफसरों की लापरवाही उजागर कर दी है।
स्कूल के प्रिंसीपल ब्रजेश कुमार के मुताबिक, स्कूल की पुरानी इमारत साल 2006 में ही जर्जर घोषित की गई थी। दस साल बीत चुके, लेकिन इसे गिराया नहीं गया। इस दरम्यान साल 2012 में एक नया कमरा बनवा दिया गया। कक्षाएं इसी में लगती थीं। रुखारा गाँव के प्रधान जितेन्द्र सिंह ने बताया कि लंच टाइम में बच्चे पुरानी इमारत में खेलते रहते थे। शुक्र कि छत लंच टाइम में नहीं गिरी, वरना कई बच्चों को चोट आती।
इमारत स्कूल समय में नहीं गिरी। इसे गिरवाने के लिए पीडब्ल्यूडी को स्वीकृति दी गई थी। वैसे भी इसे जल्द ही गिरवा दिया जाता।
-अजय विक्रम सिंह, एबीएसए