पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग हुई तेज, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने को लेकर अटेवा का आंदोलन दिनों-दिन बढ़ रहा
छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने को लेकर अटेवा का आंदोलन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। पदाधिकारियों ने शिक्षकों व चिकित्सकों से मिलकर इसको और आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई।
शनिवार को अटेवा के अभियान के तहत जिला महामंत्री प्रवीण पाठक अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रेमपुर क्षेत्र में गए। वहां पर उन्होंने पीवी इंटर कालेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक विद्यालय प्रेमपुर, लड़ैता व घिलोई में शिक्षकों व चिकित्सकों के साथ बैठक की। जिला महामंत्री ने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था खामियों से भरी हुई है, जबकि पुरानी पेंशन व्यवस्था में कर्मचारियों का हित था। पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल कराने का मामला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचने वाला है। हमको अपने बुढ़ापे की लाठी की लड़ाई को हर हाल में जीतना होगा। सभी इसके लिए तैयार रहें। इसके बाद सभी स्थानों पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में हस्ताक्षर करवाकर उनको मुहिम में शामिल किया गया।