सुलतानपुर : 1026 बेसिक शिक्षकों का एरियर शुक्रवार को उनके खाते में हस्तांतरित होते ही शिक्षको ने जताया लेखाधिकारी का आभार
सुलतानपुर : 1026 बेसिक शिक्षकों का एरियर शुक्रवार को उनके खाते में हस्तांतरित कर दिया गया। हालांकि अभी भी सैकड़ों शिक्षकों का बकाया बाकी है। कई शिक्षक संगठनों ने लेखा दफ्तर की सक्रियता व एरियर भुगतान पर खुशी जताई है।
लेखा दफ्तर में शिक्षकों के बकाया एरियर के भुगतान में अब तेजी आ गई है। शुक्रवार को लेखाधिकारी शैलेंद्र प्रताप ¨सह ने 1026 बेसिक शिक्षकों के बकाए के भुगतान की पत्रावली निस्तारित की और उसे कोषाधिकारी के यहां भेजा गया। इस बार के टोकन में शिक्षकों के 62 रुपये तक के भुगतान किए गए हैं। खास बात यह रही कि इस बार प्रशिक्षु मानदेय 72,825 भर्ती के अंतर्गत आए शिक्षकों में 492 शिक्षकों का भुगतान, समायोजित शिक्षामित्र, गणित, विज्ञान शिक्षक और साथ ही साथ पुराने शिक्षकों के बचे हुए अवशेष निर्गत किए गए हैं। लंबित गणित-विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति के सापेक्ष बचे हुए एरियर का भुगतान भी किया गया है। प्रतापपुर कमैचा ऐसा ब्लॉक हुआ है जिसमें एक भी अवशिष्ट नहीं बचा है। इसमें संगठन के पदाधिकारियों व लेखाधिकारी कार्यालय की तत्परता रही। साथ ही दूबेपुर, भदैंया, कूरेभार में भी लगभग अवशिष्ट दिए जा चुके हैं। 72000 शिक्षकों के वेतन अवशिष्ट व मानदेय भुगतान पर संगठन उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, सीधी भर्ती के जितेंद्र मौर्य, मुनेंद्र मिश्र, अध्यक्ष चित्रसेन राय, डॉ.अंबिकेश आदि शिक्षक नेताओं ने लेखाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है।