11 शिक्षक निलंबित, 39 से जवाब तलब
बलरामपुर : परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बिना किसी सूचना के लगातार कई दिनों तक स्कूल से गायब रहते हैं।
बलरामपुर : परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बिना किसी सूचना के लगातार कई दिनों तक स्कूल से गायब रहते हैं। यह तथ्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव द्वारा शनिवार को किए 111 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सामने आई है। बीएसए ने औचक निरीक्षण में कई दिनों से गायब मिले 11 शिक्षकों को निलंबित करते हुए 39 शिक्षकों से जवाब तलब किया है।
बीएसए ने 16 अगस्त से लगातार स्कूल से गायब रहने के चलते प्राथमिक विद्यालय सोनापार प्रथम (रेहरा बाजार) के सहायक अध्यापक सूर्य प्रकाश, 22 अगस्त से गायब उतरौला शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बकसरिया की प्राधानाध्यापक कहकशा परवीन व बिजौरामाफी में तैनात शिक्षामित्र जितेंद्र कुमार, 24 अगस्त से गायब पुरूषोत्तमपुर की प्रधानाध्यापक चेतना जायसवाल को निलंबित कर दिया है। यही कार्रवाई 23 अगस्त से स्कूल से गायब रहीं प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर में तैनात शिक्षामित्र पल्लवी श्रीवास्तव एवं 26 अगस्त से अबतक स्कूल न आने वाले तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के मोहनपुर कला की सहायक अध्यापिका प्रतिमा मलिक, सेखुईयिाकला की सहायक शैली, गैंसड़ी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनपुर की सहायक रितिका रस्तोगी, तनपुर झिंगहा के सहायक शिक्षक रोहित कुमार, जरवा के प्रदीप कुमार सौनी, पचपेड़वा के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर के सहायक शिक्षक मुकेश सिंह भी निलंबित किया गया है। इसके अलावा बीएसए ने 27 अगस्त को बिना सूचना स्कूल से गायब मिले बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र की सहायक अध्यापक नम्रता श्रीवास्तव, शिक्षामित्र इंदू मिश्र, सहायक अध्यापक रूचि श्रीवास्तव व कमला देवी, तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के सहायक अध्यापक मसरत हुसैन, कल्पना मिश्रा, अमिता तिवारी, पंकज कुमार यादव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सुशील जायसवाल, विभा अग्रवाल, कृष्णा जायसवाल, मारूती मिश्रा, गैंड़ासबुजुर्ग में अनुदेशक राधा देवी, शिक्षामित्र लक्ष्मण, गौतम व सहायक अध्यापक रघुवंश शुक्ला से स्पष्टीकरण तलब किया है। इसी तरह बीएसए ने रेहराबाजार शिक्षा क्षेत्र के सहायक अध्यापक मीरा सिंह, विजय कुमार पांडेय, किशोरी लाल, पचपेड़वा में प्रधानाध्यापक दुर्गावती, सहायक अध्यापक नेहा, मुहम्मद समीम एवं गैंसड़ी शिक्षा क्षेत्र में तैनात सहायक अध्यापक लाल बहादुर, रामदेव मिश्र, व सुभाष चंद्र एवं स्कूल बंद मिलने के चलते उतरौला शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरनीडीह एवं तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर के सभी शिक्षकों से जवाब तलब करते हुए तीन दिन के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जवाब संतोष जनक न पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।