हापुड़ : बीटीसी में प्रवेश के लिए मारामारी शुरू, बीटीसी की 1350 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 30 अगस्त तक चलेगी।
जागरण संवाददाता, हापुड़ : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोठी गेट हापुड़ में बीटीसी 2015 की मेरिट लिस्ट देखने के लिए आवेदकों की भीड़ दिन भर उमड़ती रही। सभी अपना नाम मेरिट लिस्ट की कटआफ में आने के लिए गुणा भाग करने में लगे रहे। बीटीसी की 1350 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 30 अगस्त तक चलेगी।
डायट में सोमवार की देर शाम को बीटीसी 2015 की कटआफ जारी की गई थी। लेकिन चयनित आवेदकों का नाम जारी नहीं किया गया था। कटआफ देखने के लिए काउंसिलिंग में भाग लेने वाले आवेदकों की भीड़ मंगलवार को दिन भर डायट में लगी रही। सभी आवेदक कटआफ के हिसाब से अपना चयन होने को लेकर गुणा भाग करने में लगे हुए थे। जिन आवेदकों का चयन मेरिट में हो गया था उनके चेहरे पर प्रसन्नता थी और जिनका चयन नहीं हुआ था वे निराश होकर वापस लौट रहे थे। हालांकि अभी अन्य जिलों में काउंसिलिंग में भाग लेने का मौका उनके पास है क्योंकि शासनादेश के अनुसार बीटीसी 2015 में आवेदन करने वाले आवेदक कितने भी जिलों में आवेदन करा सकते हैं।