कानपुर देहात : 153 गए तो 337 आए नए परिषदीय शिक्षक, परिषदीय विद्यालयों में चल रही अंतर जनपदीय स्थानातंरण प्रक्रिया के तहत यहां से जाने वाले शिक्षकों के सापेक्ष दो गुने शिक्षक जनपद में आ गए
कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : परिषदीय विद्यालयों में चल रही अंतर जनपदीय स्थानातंरण प्रक्रिया के तहत यहां से जाने वाले शिक्षकों के सापेक्ष दो गुने शिक्षक जनपद में आ गए हैं। इससे स्कूलों में चल रही शिक्षकों की कमी भी दूर हो जाएगी। सोमवार को आने व जाने वाले शिक्षक बीएसए दफ्तर में शाम तक पहुंचते रहे।
अंतर जनपदीय शिक्षक स्थानांतरण के तहत जिले से प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक 113, प्रधानाध्यापक 31 तथा उच्च्च प्राथमिक विद्यालयों से 9 शिक्षक मिलाकर कुल 153 शिक्षक गैर जनपदों के लिए रवाना हो रहे हैं। अन्य जनपदों से स्थानांतरित होकर आने वाले शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक 59, प्रधानाध्यापक 156 व उच्च्च प्राथमिक विद्यालय के 122 शिक्षक मिलाकर कुल 337 परिषदीय शिक्षक जिले में आ रहे हैं। सोमवार को मूल अभिलेख लेकर अन्य जनपदों के शिक्षक बीएसए दफ्तर में पहुंच कर जमा करने के लिए लाइन लगाए रहे। दूसरे जिलों में जाने वाले शिक्षक मूल अभिलेखों को लेने के लिए पहुंचे थे। बीएसए मोहम्मद अलताफ ने बताया कि जहां छात्र संख्या के सापेक्ष शिक्षक कम है वहां तैनाती दी जाएगी।