बस्ती : आधा सत्र बीता, नहीं मिलीं किताबें, जिले के परिषदीय स्कूलों में वितरण के लिए लगभग 15 लाख किताबों की मांग की गई थी - बीएसए मनीराम सिंह
निज संवाददाता, बस्ती । बस्ती के 2551 प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में लगभग पौने दो लाख बच्चों का इस सत्र में नामांकन हुआ है। अप्रैल में सत्र की शुरुआत हुई, लेकिन बिना किताबों के ही बच्चे पढ़ते रहे।
पूरे पांच महीने बीतने को हैं, लेकिन किताबों के वितरण की स्थिति अभी भी साफ नहीं हो सकी है। बीएसए मनीराम सिंह के अनुसार जिले के परिषदीय स्कूलों में वितरण के लिए लगभग 15 लाख किताबों की मांग की गई थी।
अब तक केवल 2.70 लाख किताबें ही मिली हैं। ये किताबें भी स्कूलों पर छात्र संख्या का सत्यापन करने के बाद बांटी जाएंगी। यानि छात्रों को अभी कुछ और वक्त तक किताबों का इंतजार करना पड़ सकता है।