देवरिया : 16448 सहायक अध्यापकों सचिव बेसिक शिक्षा के निर्देश के अनुपालन में जनपद में प्रथम वरीयता के आधार पर आवेदन करने वाले 871 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग बुधवार को सुबह 9 बजे से बीआरसी पर
देवरिया: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में 16448 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए सचिव बेसिक शिक्षा के निर्देश के अनुपालन में जनपद में प्रथम वरीयता के आधार पर आवेदन करने वाले 871 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग बुधवार को सुबह 9 बजे से बीआरसी देवरिया पर होगी।
यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि काउंसि¨लग सकुशल संपन्न कराने के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर एक-एक खंड शिक्षाधिकारी की देखरेख में काउंसि¨लग प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक काउंटर पर अभिलेख परीक्षण के लिए विशेषज्ञ की देखरेख में अभिलेख का परीक्षण कराया जाएगा। काउंसि¨लग के दौरान यदि कोई अभ्यर्थी अनुचित या कूट-रचित अभिलेख प्रस्तुत करना हुआ पाया जाएगा तो उसके अभिलेख को जब्त कर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...