फीरोजाबाद: 16448 शिक्षक भर्ती में न्यायालय के निर्देश के बाद शनिवार को काउन्सलिंग के विरोध में अभ्यर्थी, बुलानी पड़ी पुलिस
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: 16448 शिक्षक भर्ती में न्यायालय के निर्देश के बाद शनिवार को काउंसि¨लग कराने के लिए विभाग को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। हालांकि काउंसि¨लग की विरोध करने वाले अभ्यर्थी बीएसए सच्चिदानंद यादव के समझाने पर मान गए, लेकिन यहां पुलिस फोर्स तैनात रहा।
16448 शिक्षक भर्ती में न्यायालय के आदेश के बाद पिछले दिनों सचिव ने पत्र जारी कर नौकरीपेशा अभ्यर्थियों को बगैर एनओसी के काउंसि¨लग में शामिल कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद विभाग ने शनिवार को काउंसि¨लग की तिथि निर्धारित की, लेकिन पूर्व में काउंसि¨लग कराने वाले अभ्यर्थियों में इससे आक्रोश था। काउंसि¨लग में अगर हाई मेरिट के अभ्यर्थी आते हैं तो उनकी मेरिट प्रभावित हो सकती थी। ऐसे में अभ्यर्थी इसको रोकने के लिए बीएसए दफ्तर पहुंच गए। इस पर विभाग ने पुलिस फोर्स की मांग प्रशासन से की। बीएसए ने अभ्यर्थियों को समझाते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश हैं, लिहाजा काउंसिलिंग नहीं रोकी जा सकती है। अफसरों के समझाने पर छात्र मान गए।
इसी दौरान उन्होंने रविवार को ही नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग उठाई। इस पर विभाग ने कहा कि नियुक्ति पत्र तैयार होने में वक्त लगेगा। वहीं शनिवार को मात्र एक अभ्यर्थी ने काउंसि¨लग कराई। पुलिस विभाग में कार्यरत इस अभ्यर्थी की काउंसि¨लग से कटऑफ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। काउंसि¨लग के बाद विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। सोमवार को महिला एवं विकलांग अभ्यर्थियों के विकल्प पत्र भरवाए जाएंगे।