इलाहाबाद : गैर मान्यता वाले 169 स्कूलों को नोटिस, खण्ड शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों से अपने बच्चों को गैर मान्यता वाले विद्यालयों में प्रवेश न दिलाने की अपील की
हनुमानगंज, इलाहाबाद : शहरी क्षेत्र में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसने के बाद अब शिक्षा विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में भी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को बहादुरपुर ब्लाक के 169 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया।
बीएसए के निर्देश पर बहादुरपुर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी संतोष यादव ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस देकर प्रबंधकों को तीन दिन के अंदर विद्यालय बंद करने की चेतावनी दी। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि नोटिस में दी गई अवधि के बाद विद्यालय का संचालन होते पाया गया तो उनके संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी।
उधर खण्ड शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों से अपने बच्चों को गैर मान्यता वाले विद्यालयों में प्रवेश न दिलाने की अपील की। कहा कि अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूलों में कराएं, ताकि बच्चों का भविष्य खराब न हो। प्रबंधकों को जारी नोटिस में कहा गया है कि जो स्कूल की मान्यता प्राप्त करना चाहते हो वह संस्था की फाइल शिक्षा विभाग में जमा करा दें, ताकि उन्हें समय से मान्यता मिल सके।