आगरा : काउंसिलिंग तो हुई पर सूची से नाम गायब, 16 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में शिक्षा विभाग की लापरवाही से कई अभ्यर्थियों की नौकरी पर बन आई
जागरण संवाददाता, आगरा: 16 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में शिक्षा विभाग की लापरवाही से कई अभ्यर्थियों की नौकरी पर बन आई है। काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की जो सूची चस्पा हुई है उसमें कई के नाम ही नहीं है। परेशान अभ्यर्थियों ने इस संबंध में बीएसए से शिकायत की है।
परिषदीय विद्यालयों में 16448 शिक्षक भर्ती में के लिए हुई काउंसिलिंग शुरू से ही विवाद में रही। अभ्यर्थियों ने समय निकलने के बाद बैक डेट में काउंसिलिंग कराने को लेकर हंगामा किया था। इसके बाद बीएसए ने काउंसिलिंग कराने वालों की सूची चस्पा कर दी थी। इस सूची को देखने के लिए दो दिन से बीएसए कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ लग रही है। लिस्ट में कई अभ्यर्थियों के नाम नहीं दिखा। उनका कहना है कि उन्होंने काउंसिलिंग कराई थी और उनके मूल प्रमाणपत्र भी कार्यालय में जमा हैं। ऐसे में अगर उनका नाम मेरिट में आता है तो काउंसिलिंग सूची में नाम न होने की बात कहकर उन्हें निकाला जा सकता है। करीब एक दर्जन अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनका नाम लिस्ट में नहीं है। उन्होंने इस संबंध में बीएसए को सूची में नाम न होने की शिकायत की है। बीएसए धर्मेद्र सक्सेना ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग सूची में न होने की बात कही है, इसे दिखवाया जा रहा है।
------
गड़बड़ी का आरोप
काउंसिलिंग सूची में अभ्यर्थियों के नाम कटाने पर सवाल भी खडे़ हुए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि हंगामे के बाद बैक डेट में रुपये लेकर काउंसिलिंग कराने वालों को शामिल करने के लिए अभ्यर्थियों के नाम काटे गए हैं। जिससे कुल अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी न हो।