देवरिया : परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा के लिए अब धन,18 करोड़ का बजट स्वीकृत
🌕 गोरखपुर-बस्ती मंडल के हिस्से में आया 18579940 रुपये,
🌑 प्रश्न पत्रों के निर्माण, मुद्रण कापियों के मूल्यांकन-परीक्षाफल पर होगा खर्च,
प्रभात कुमार पाठक, देवरिया । परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था में सुधार के साथ ही सरकार अब परीक्षा के लिए अलग से बजट उपलब्ध कराएगी। लंबे अर्से के बाद परीक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुए शासन ने वार्षिक व अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए अलग से बजट देने का फैसला किया है। यह धन प्रश्न पत्रों के निर्माण, मुद्रण, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन व परीक्षाफल आदि पर खर्च किया जाएगा। सूबे में परीक्षा के मद में कुल 18 करोड़ तथा गोरखपुर मंडल के हिस्से में 18579940 रुपये आए हैं।
योजना के मुताबिक कक्षा 2 से 5 तक के छात्र-छात्रओं की अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रति छात्र 10 रुपये के हिसाब से धनराशि व्यय की जाएगी। इस धनराशि में से प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए जनपद स्तर पर प्रश्न पत्रों के मुद्रण के लिए प्रति छात्र 2.50 रुपये व्यय होगा। जबकि 7.50 रुपये प्रति छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था के लिए है। उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार कक्षा-6 से 8 तक के छात्र-छात्रओं की अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रति छात्र 20 रुपये व्यय किए जाएंगे। इस धनराशि में से जनपद स्तर पर पांच रुपये प्रश्न पत्रों के मुद्रण पर तथा पंद्रह रुपये प्रति छात्र उत्तर पुस्तिकाओं के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में धनराशि प्रेषित की जाएगी। 1कक्षा एक के छात्र देंगे मौखिक परीक्षा1कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों में सिर्फ कक्षा 1 के छात्रों की मौखिक परीक्षा होगी, जबकि कक्षा 2 से 8 तक के छात्र लिखित परीक्षा देंगे। इन छात्रों को मुद्रित प्रश्न के साथ उत्तर पुस्तिकाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। धन अवमुक्त होने के साथ ही विभागीय अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है ।
जनपद स्वीकृत धन
गोरखपुर 3467930
देवरिया 2434840
बस्ती 2239820
महराजगंज 2759070
कुशीनगर 2765860
सिद्धार्थनगर 3418160
संतकबीरनगर 1494260
योग 18579940
उत्तर पुस्तिकाओं के लिए खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से विद्यालयवार छात्र संख्या एकत्रित की जा रही है। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में प्रश्न पत्र निर्माण का कार्य चल रहा है। अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित करा ली जाएगी। सिर्फ कक्षा-एक छात्र मौखिक परीक्षा देंगे।
-ओपी शर्मा, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, सर्वशिक्षा अभियान