इलाहाबाद : वित्तविहीन शिक्षक करेंगे आमरण अनशन, वित्तविहीन शिक्षकों को कम से कम 18 हजार रुपये मानदेय मिलना चाहिए
जासं, इलाहाबाद : उचित मानदेय न मिलने पर प्रदेश सरकार से नाराज वित्तविहीन शिक्षकों ने आमरण अनशन का एलान किया है। शनिवार को ज्वालादेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक समन्वय संघ की इसी सम्बन्ध में आमसभा हुई। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महासचिव त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को कम से कम 18 हजार रुपये मानदेय मिलना चाहिए। यह मांग प्रदेश सरकार पूरी नहीं कर रही है इसलिए एक सितंबर से शिक्षा निदेशालय लखनऊ में आमरण अनशन किया जाएगा। इसका नेतृत्व ओम प्रकाश बागी करेंगे। दो सितंबर को एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रामनाईक से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में चिंतामणि सिंह, हरिओम मिश्र, राजेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।