विद्यालयों में 19 सितंबर तक बांटनी ही होगी ड्रेस
अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नए सत्र से बच्चों को ड्रेस वितरण किया जाना था। खरीद, बजट, क्रय आदेश व टेंडर प्रक्रिया जैसी जटिलताओं से गुजरती ड्रेस अभी तक बच्चों को नसीब नहीं हुई है। अब बच्चों के लिए खुशखबरी है। ड्रेस वितरण को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर प्रदेश सरकार ने जवाब दिया है कि 19 सितंबर तक ड्रेस बांट दी जाएगी। योजना के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालकों व सभी वर्गो की बालिकाओं को मुफ्त ड्रेस बांटी जानी है। हर बच्चे को एक गर्मी व एक सर्दी की ड्रेस मिलनी है। बीएसए धीरेंद्र यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पहले ही ड्रेस वितरण प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। सैंपल लेने व उसके निरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। कोशिश है कि सितंबर से पहले ही ड्रेस वितरण हो जाए। 19 सितंबर तक ड्रेस वितरण की बाध्यता संबंधी जो भी निर्देश शासन से प्राप्त होंगे, उसके आधार पर कार्य किया जाएगा।