यूपी में राज्य कर्मचारियों का 20 फीसदी बढ़ेगा एचआरए, आदेश जारी
प्रदेश सरकार ने सूबे के 16 लाख कर्मचारियों के मकान किराया भत्ते में 20 फीसदी बढ़ोतरी का शासनादेश शुक्रवार को जारी कर दिया है। कर्मचारियों को बढ़े एचआरए का लाभ एक अगस्त से मिलेगा। इसका भुगतान अगस्त के वेतन में जोड़कर सितंबर में नकद किया जाएगा।
वित्त विभाग के सचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि इससे राजकीय कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक (यूजीसी, एआईसीटीई,आईसीएआर वेतनमानों के दायरे में आने वाले पदों को छोड़कर) तथा सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेतर कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
इन्हें वर्तमान में मिल रहे मकान किराए के भत्ते की दरों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करके भुगतान किया जाएगा।