मुजफ्फरनगर : सुप्रीम कोर्ट जाएंगे टीइटी अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों ने कहा कि टीइटी 2011 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमाण पत्र की वैधता नवंबर 2016 को समाप्त हो जाएगी।
मुजफ्फरनगर : टीइटी अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार है। रविवार को टाउन हॉल में हुई टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में बेसिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर चयनित नहीं होने के कारण सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर विचार किया गया।
अभ्यर्थियों ने कहा कि टीइटी 2011 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमाण पत्र की वैधता नवंबर 2016 को समाप्त हो जाएगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट में 24 अगस्त को याचिका पर सुनवाई होनी है। यदि समय रहते सुप्रीम कोर्ट का निर्णय नहीं आया, तो लड़ाई बेकार साबित होगी। फैसला हुआ कि 22 अगस्त को एक प्रतिनिधिमंडल सुप्रीम कोर्ट जाएगा। बैठक में अवनीश कुमार, देवेन्द्र, प्रवीण, धर्मेन्द्र, रविन्द्र, सचिन, सुधीर, बबीता, विवेक मोहन, सुदेश पाल, पंकज व संजीव आदि मौजूद रहे।