आगरा : बीटीसी 2015 की फाइनल मेरिट देख परेशान हुए अभ्यर्थी
जागरण संवाददाता, आगरा: बीटीसी 2015 में एडमिशन के लिए फाइनल कट ऑफ जारी होने के बाद अभ्यर्थी परेशान हो गए। दूसरे जिलों की डायट की तरह यहां पर डायट और निजी कॉलेजों की मेरिट अलग-अलग जारी नहीं की।
बीटीसी में एडमिशन के लिए आगरा डायट द्वारा अंतिम कट ऑफ में देरी होने के कारण अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही थी। दूसरे जिलों में कट ऑफ जारी होने के चलते डायट ने शनिवार को अंतिम कट ऑफ जारी तो कर दी, लेकिन लिस्ट ने अभ्यर्थियों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। दूसरे जिलों में डायट की सीटों पर एडमिशन की और निजी कॉलेजों में एडमिशन की कट ऑफ जारी की थीं। इसमें अपनी-अपनी कट ऑफ के अनुसार अभ्यर्थियों को फीस का ड्राफ्ट तैयार कराना था, लेकिन आगरा में डायट ने एक ही कट ऑफ जारी की। अब अभ्यर्थियों को पता ही नहीं चला कि उन्हें डायट की फीस या निजी बीटीसी कॉलेजों की फीस का ड्राफ्ट बनवाना है। यह पता करने सुबह ही डायट कार्यालय में सैकड़ों अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई। डायट प्रधानाचार्य बीना सत्या ने बताया कि सोमवार तक डायट में एडमिशन वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी। उनकी मेरिट तैयार की जा रही है।
फीस में होता है अंतर
डायट और निजी कॉलेजों की फीस में बड़ा अंतर होता है, इसलिए हर कोई डायट में एडमिशन चाहता है। डायट की फीस साढे़ नौ हजार है तो निजी कॉलेजों में ये 40 हजार से ज्यादा है।