इलाहाबाद : निजी बीटीसी कालेज में प्रशिक्षण 22 सितंबर से, निर्धारित से अधिक फीस न वसूलें कालेज, निजी बीटीसी कालेजों के प्रबंधकों की हुई बैठक
जासं, इलाहाबाद: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निजी बीटीसी कालेज के प्रबंधकों की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें शैक्षणिक कायरे में पारदर्शिता के साथ अभ्यर्थियों के प्रवेश पर बल दिया गया। बैठक में कालेज प्रबंधकों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहा कि प्रति अभ्यर्थी से 41 हजार रुपये फीस लिए जाने का नियम हैं। फीस डायट में जमा होगी जो बाद में निजी कालेज को हस्तांतरित की जाएगी। काउंसिलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 22 सितंबर से शुरू होगा।
बताया कि शासन द्वारा निर्धारित फीस के अलावा अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क न वसूला जाए। किसी भी कालेज की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित कालेज पर प्रशासनिक कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा। उन्होंने 15 अगस्त को सभी निजी कालेजों को अधिक से अधिक पौधरोपण कराने के लिए कहा। इस मौके पर निजी कालेज के प्रबंधकों सहित डायट स्टाफ मौजूद रहे।