बदायूं के बेसिक स्कूल में दूध पीने के बाद 25 बच्चे बीमार, आठ गंभीर
बदायूं (खबर का स्रोत-संवाददाता/एजेन्सी/प्रतिनिधि):बदायूं के बिसौली ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल स्वरूपपुर में बुधवार को दूध को पीने से 25 बच्चे बीमार हो गए| इनको प्राथमिक उपचार के लिए आस पास के निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया| आठ बच्चों की हालत गंभीर देख बिसौली सीएचसी रैफर किया गया| बीएसए और एसडीएम बिसौली ने जानकारी होते ही स्कूल और स्वस्थ्य केंद्र पहुंच बच्चों की हालत जानी| अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल से मिड-डे मील और दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं| बुधवार सुबह को हेेडमास्टर ने गांव की डेयरी से बच्चों में वितरित करने के लिए दूध खरीदा था| मिड-डे मील खाने के बाद करीब 11 बजे बच्चों को दूध दिया गया| दूध पीने के 10-15 मिनट बाद बच्चों एक के बाद एक बच्चे की हालत बिगड़नेे लगी| बच्चों को उल्टी दस्त के साथ चक्कर आने लगे और पेट दर्द होने लगा था| इसकी सूचना पर ग्रामीण स्कूल पर हंगामा करने लगे| ग्रामीणों ने बच्चों को पहले निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया| इसके बाद भी जब आठ बच्चों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो इनको बिसौली सीएचसी भेज दिया गया| बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार बच्चे दूध पीने के बाद बीमार हुए हैं| इसको देखते हुए मिड-डे मील और दूध की सैंपलिंग कराई गई है| इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है| सभी बच्चों की अब ठीक है|