बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कटऑफ 26 तक
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद
इलाहाबाद। प्रदेश के सरकारी एवं निजी बीटीसी कॉलेजों में काउंसलिंग एवं प्रमाण पत्रों की जांच के बाद प्रवेश के लिए 26 अगस्त तक कटऑफ जारी किया जाएगा। जिले में 1900 बीटीसी सीटों के सापेक्ष 10 हजार अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करवाई है। प्रदेश में 1425 निजी बीटीसी कॉलेजों सहित 63 जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रवेश होगा। निजी बीटीसी कॉलेजों की ओर से मनमानी फीस वसूली को देखते हुए शासन ने उनकी फीस डायट में जमा करने का आदेश दिया है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में बीटीसी प्रवेश के लिए काउंसलिंग करवाई गई। सोमवार को काउंसलिंग पूरी हो गई। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रदेश के सभी डायट की ओर से 26 व 27 अगस्त तक प्रवेश के लिए कटऑफ जारी किया जाएगा। कटऑफ जारी होने के साथ प्रवेश की तिथि भी घोषित की जाएगी। प्रवेश में पहले सरकारी कॉलेजों को वरीयता दी जाएगी।