जौनपुर : परिषदीय शिक्षकों के पदोन्नति की काउंसि¨लग 27 को, साठ शिक्षकों का अवरुद्ध वेतन चेतावनी के साथ बहाल
जौनपुर: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति हेतु आगामी 27 अगस्त को काउंसि¨लग कराई जाएगी। उक्त जानकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अर¨वद शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान बीएसए ने उक्त निर्देश जारी किया गया। 30 जून 2009 तक के शिक्षकों का करीब 370 पदों पर पदोन्नति की जानी है।
श्री शुक्ल ने बताया कि फल वितरण में अनियमितता के मामले में साठ शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध किया गया था। वार्ता के पश्चात बीएसए ने उक्त सभी शिक्षकों का कड़ी चेतावनी के साथ वेतन बहाल कर दिया। उन्होंने संबंधित शिक्षकों से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगते हुए संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को जांच का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि वेतन बिल बनाने में लापरवाही बरतने वाले संबंधित लिपिकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए बीईओ को बीएसए द्वारा चेतावनी दी गई है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...