डायट में बीटीसी प्रवेश 29 से 31 के बीच
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद
इलाहाबाद। डायट में बीटीसी के लिए प्रवेश 29 से 31 अगस्त के बीच होगा। डायट के प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने नौ से 19 अगस्त के बीच कराई गई बीटीसी काउंसलिंग के बाद कटऑफ जारी कर दिया है। डायट प्राचार्य के अनुसार प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति, निवास, विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। साथ ही अभ्यर्थियों को प्राचार्य जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के नाम 10,200 का बैंक ड्राफ्ट भी देना होगा। निजी कॉलेजों के लिए मेरिट 31 अगस्त को जारी की जाएगी।
00 डायट में प्रवेश की मेरिट जारी
डायट प्राचार्य की ओर से जारी मेरिट में अनारक्षित में महिला कला 230.75 एवं विज्ञान में 241.13 अंक एवं पुरुष में कला 234.95 एवं विज्ञान में 244.17 अंक रखा गया है। एससी में महिला कला 218.05 एवं विज्ञान 219 पुरुष कला 218.46, विज्ञान 223.06 अंक रखा गया है। एसटी महिला कला 196.11, विज्ञान 207.75, पुरुष कला 195.93, विज्ञान 213.98 अंक रखा गया है। ओबीसी में महिला कला 226.54, विज्ञान 236.35, पुरुष कला 229.36, विज्ञान 237.71 अंक रखा गया हैं।
विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों के लिए दृष्टिबाधित महिला एवं पुरुष की मेरिट क्रमश: 217.50 और 221.86 रखी गई है। श्रवणह्रास बाधित महिला एवं पुरुष की मेरिट क्रमश: 206.23 और 217.80, चलन क्रिया बाधित महिला एवं पुरुष की मेरिट क्रमश: 217.11 और 224.92, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के लिए महिला एवं पुरुष की मेरिट क्रमश: 217.29 और 214.35 एवं भूतपूर्व सैनिक में पुरुष मेरिट 162.41 अंक रखी गई है।