फर्रूखाबाद : 400 Rs में दो ड्रेस पर शिक्षकों ने उठाई आपत्तित, तहसीलदार ने उन्हें लिखित में समस्या देने की बात कही
फर्रुखाबाद: जनपद में आयोजित हुई ड्रेस वितरण को लेकर आयोजित हुई बैठक में बुलाये गये हेडमास्टरों की बैठक में उन्होंने 400 रुपये में ड्रेस वितरण में आपत्ति दर्ज करायी| जिस पर तहसीलदार ने उन्हें लिखित में समस्या देने की बात कही|
नगर क्षेत्र के बढ़पुर के विधालय में बुलाई गयी बैठक में पंहुचे तहसीलदार सदर आरपी चौधरी ने सभी को सम्बोधित किया| उन्होंने निर्देश दिये की ड्रेस के कपड़ो की गुणवत्ता देखकर ही कपड़े का च्यान्किया जाये|
उसी समय बैठक में मौजूद नगर क्षेत्र के कई हेडमास्टरों ने आपत्ति की की 400 रुपये में दो जोड़ी ड्रेस गुणवत्ता पूर्ण नही बन सकती| जिस पर तहसीलदार ने समस्या को लिखकर देने को कहा| इस दौरान एबीआरसी आलोक यादव, मनीष मिश्रा, कृपा शंकर मिश्रा, रमन मिश्रा, सुशील मिश्रा व एसएमसी अध्यक्ष आदि मौजूद रहे| राजेपुर बीआरसी पर भी बैठक कर कढ़े नर्देश दिये गये ।