कुशीनगर : बीटीसी प्रशिक्षुओं ने लगाया वसूली का आरोप, क्रियात्मक प्रशिक्षण के नाम पर 400 रुपये प्रति प्रशिक्षु के हिसाब से वसूली की गई
पडरौना। कुशीनगर डॉयट में बीटीसी प्रशिक्षुओं से क्रियात्मक प्रशिक्षण के नाम पर 400 रुपये प्रति प्रशिक्षु के हिसाब से वसूली की गई है। कुछ प्रशिक्षुओं ने इसके लिए बनी सूची और धन वसूली का फोटो भी मोबाइल से खींचा है।
डॉयट में प्रशिक्षण ले रहे बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर के करीब 90 प्रशिक्षुओं को क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए स्कूलों पर भेजा जा रहा है। दो दिन पहले इसकी सूची बननी शुरू हुई। प्रशिक्षुओं के अनुसार प्रत्येक प्रशिक्षु से इसके लिए 400 रुपये की दर से वसूली शुरू हुई। जिन प्रशिक्षुओं ने रुपये नहीं दिए उनकी उपस्थिति कम होने की बात कहते हुए क्रियात्मक प्रशिक्षण से रोक दिया गया। प्रशिक्षुओं के अनुसार 71 प्रशिक्षुओं की एक सूची बनी थी, जिस पर प्रत्येक प्रशिक्षु से लिए गए धन का जिक्र है। रुपये न देने वाले 17 प्रशिक्षुओं को निर्धारित उपस्थिति पूर्ण न करने के कारण क्रियात्मक प्रशिक्षण से वंचित किए जाने का पत्र तैयार करा दिया गया।
इस संबंध में डॉयट प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि जिन प्रशिक्षुओं की 70 फीसदी से कम उपस्थिति रही है, उन्हें ही क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए स्कूल आवंटित नहीं किया गया है। अगर कोई कर्मचारी वसूली करता है तो प्रशिक्षु उनके पास शिकायत करें, जांच कराकर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कम उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को क्रियात्मक प्रशिक्षण का अवसर तभी दिया जाएगा, जब उनकी उपस्थिति मानक के अनुरूप हो जाए।