लखीमपुर-खीरी : प्रधान पर लगाया एमडीएम में 50 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप, प्रधानाध्यापिका ने डीएम को भेजा प्रार्थना-पत्र
मोहम्मदी-खीरी। उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी सरांय की प्रधानाध्यापिका नें ग्राम प्रधान व उनके पति पर विभागीय कायोंर् में बाधा डालने, प्रधान पति द्वारा दबंगई करने व मध्याहन भोजन योजना में 50 प्रतिशत कमीशन मांगनें का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम मोहम्मदी सरांय स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रजिया बेगम नें जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा है कि उन्हें विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद भार ग्रहण किये 6 माह ही हुए है। चार्ज मिलने के बाद से मध्याहन भोजन सहित सारी व्यवस्थायें सुचारू रूप से चल रही है। परन्तु ग्राम प्रधान व प्रधानी चलाने वाले उनके पति द्वारा विद्यालय को राजनीति का अखाडा बना दिया गया है। विद्यालय में ग्राम प्रधान की विवाहित पुत्री का प्रेरक के पद पर प्रस्ताव करने से मना करने पर प्रधान पति उससे काफी रंजिश मानने लगे। 14 जुलाई 2016 को प्रधान पति ताहिर खां विद्यालय में एक सूची लेकर आये तथा कहा कि प्रवंध समिति बनेगी और उसका अध्यक्ष मैं बनूंगा तब मैने कहा कि समिति गठन का एजेंडा निकाला जा चुका हे और बैठक कर समिति गठित की जायेगी।
उसके इतना कहते ही प्रधान पति क्त्रोधित होकर अपशब्द कहते हुए चले गये। ग्राम प्रधानल के पति के प्रवन्ध समिति का अध्यक्ष न बन पाने से क्त्रोधित ग्राम प्रधान माविया अपने सहयोगियों के साथ प्रति दिन विद्यालय आकर बे बजह की कमियां निकाल कर हंगामा करती है व अभद्र भाष का प्रयोग करती है। प्राम प्रधान उन्हें फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देकर जान से मार डालने की बात कहतीं है। उन्हें आशंका है कि उसे फांसाने के लिए प्रधान व उनके समर्थकों द्वारा बच्चों के भोजन में कोई जहरीला पदइार्थ भी मिलाया जा सकता है।
पत्र में कहा गया है कि प्रधान व उनके समर्थकों द्वारा प्रति दिन विद्यालय में 2-3 घण्टे हंगामा करने से बच्चों की पढाई में बाधा पडती है और उसका भी मानसिक उत्पीडन हो रहा है। प्रधान व उनके पति द्वारा मध्याहन भोजन के चेक पर साइन करनें के लिए 50 प्रतिशत कमीशन लेने की बात कही गई है। प्रार्थनापत्र में प्रधान व उनके पति के कृत्यों की रिपोर्ट दर्ज करवा कर जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।