52 में से मिले 24 बच्चे, चार शिक्षक अनुपस्थित
बस्ती: खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडेय ने बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। विद्यालयों में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब मिली। बीडीओ ने सर्व प्रथम प्राथमिक विद्यालय पड़री का निरीक्षण किया। यहां पंजीकृत 52 बच्चों में से मात्र 24 ही उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार शुक्ल, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार गुप्त व शिक्षा मित्र उर्मिला शुक्ल उपस्थित मिलीं। प्राथमिक विद्यालय नेवादा के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक राम प्रकाश शुक्ल, सहायक अध्यापक मगन प्रसाद, सोमनाथ व पंकज ¨सह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। पंजीकृत 146 के सापेक्ष 66 बच्चों को सहायक अध्यापक विवेकानन्द चौरसिया संभालते मिले। दोनों विद्यालयों में गंदगी देख बीडीओ दंग रह गए। इन विद्यालयों में बच्चों को दूध भी नहीं दिया गया। बच्चों ने बताया कि उन्हें अभी तक ड्रेस नहीं मिली है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि वस्तुस्थिति से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है।