पीलीभीत : सहायक अध्यापक पद की 55 ने कराई काउंस¨लग
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक अध्यापक पद के लिए काउंस¨लग कराई गई, जिसमें 55 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इन अभ्यर्थियों के शैक्षिक व प्रशिक्षण अभिलेखों का गहनता से परीक्षण किया गया। वहीं विकलांग व महिला अभ्यर्थियों की 25 अगस्त को होने वाली कांउस¨लग अपरिहार्य कारण के चलते स्थगित कर दी गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप ¨सह की अध्यक्षता में सहायक अध्यापक पद की काउंस¨लग संपन्न हुई, जिसमें डायट बीसलपुर के उप प्राचार्य बीएल गौतम, जीजीआइसी की प्रधानाचार्य बबितारानी, प्रवक्ता सविता जायसवाल आदि शामिल रही। नगर संसाधन केंद्र पर सहायक अध्यापक की काउंस¨लग के लिए काउंटर बनाए गए थे, जहां पर खंड शिक्षा अधिकारी पीएस राना, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा मनीष श्रीवास्तव समेत कई कर्मचारी तैनात किए गए थे। अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का गहनता से परीक्षण किया गया। बीएसए व डायट उप प्राचार्य ने काउंस¨लग स्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली। काउंस¨लग में 55 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बीएसए ने बताया कि विकलांग व महिला अभ्यर्थियों की काउंस¨लग 25 अगस्त को होनी थी, जो अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी गई है। इस काउंस¨लग की सूचना बाद में दी जाएगी। आज काउंस¨लग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।