लखनऊ : बीटीसी काउंसलिंग में शामिल हुए 6518 अभ्यर्थी, डायट में रही अभ्यर्थियों की खासी भीड़ रही, महिलाओं की काउंसलिंग के मुकाबले पुरुषों की संख्या रही ज्यादा
लखनऊ । बीटीसी 2015 की काउंसलिंग के तहत सोमवार से डायट में पुरुषों की काउंसलिंग शुरू हुई। यह सेकंड सूची की काउंसलिंग है, जिसमें पहले दिन 6518 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करवाई। यह काउंसलिंग बुधवार तक चलेगी।
गुरुवार से शनिवार तक महिलाओं की काउंसलिंग हुई, जिसमें पहले दिन एक हजार से भी कम महिलाएं आईं थीं। इसको देखते पुरुषों की संख्या पहले दिन से ही अधिक रही।
बीटीसी में फर्स्ट लिस्ट की चॉइस फिलिंग शुरू
बीटीसी की फर्स्ट कटऑफ की काउंसलिंग में सिलेक्ट अभ्यर्थियों की चॉइस फिलिंग शुरू हो गई। डायट प्राचार्या ललिता प्रदीप ने बताया कि जितने भी अभ्यर्थी पहली कटऑफ में काउंसलिंग करवा चुके हैं, वह डायट की वेबसाइट पर चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। इसमें उन्हें वरीयता क्रम में कॉलेजों के नाम चुनने हैं। चॉइस फिलिंग के बाद अभ्यर्थी फीस भी ऑनलाइन जमा करेंगे। जिन अभ्यर्थियों की फीस जमा हो जाएगी, उन्हीं को आगे एडमिशन के लिए प्रक्रिया में लाया जाएगा।