फर्रूखाबाद : कक्षा 7 की नि:शुल्क पुस्तकें आयीं, रैनबो का नमूना आया, किताब नहीं
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : कक्षा सात की चार विषयों की नि:शुल्क पुस्तकें रविवार को आ गईं। पुस्तकों के मुद्रण व कागज गुणवत्ता के सत्यापन को चारों विषयों की किताब के नमूने भी आ गए।
सातवीं कक्षा की मंजरी, गणित, कृषि विज्ञान व गृह विज्ञान की निशुल्क पाठ्य पुस्तकें आ गईं। मथुरा के प्रकाशक द्वारा भेजी गईं पुस्तकें नरेंद्र सरीन मांटेसरी स्कूल फतेहगढ़ स्थित जनपदीय भंडारण केंद्र पर रखवाई गईं। इन चारों किताबों की गुणवत्ता जांच को सीलबंद नमूना भी आया है।
वहीं अंग्रेजी की रैनबो तो नहीं आई, लेकिन रैनबो का नमूना आ गया है। इससे पूर्व कक्षा 6 की गणित व ¨हदी की किताबें भी आ चुकी हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही पुस्तकों की गुणवत्ता का सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन होते ही किताबें बीआरसी पर वितरण को भेजी जाएंगीं।