इलाहाबाद : 89 हजार छात्राओं को मिलेगा कन्या विद्या धन का लाभ, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई, मदरसा व संस्कृत बोर्ड से पढ़ाई कर चुकी प्रदेश की छात्राओं को मिल सकेगा लाभ
संजीव गिरि, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई, मदरसा व संस्कृत बोर्ड से पढ़ाई कर चुकी प्रदेश की 89 हजार से अधिक छात्रओं को कन्या विद्या धन दिया जाएगा। छात्रओं को लाभांवित करने के लिए शासन ने 56 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग को जारी कर दिए हैं।
छात्रओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कन्या विद्या धन दिया जा रहा है, ताकि वह शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ी रहें। उन्हें दी जाने वाली धनराशि से शिक्षण सामग्री की खरीद फरोख्त कर सकें। कन्या विद्या धन योजना के तहत प्रति छात्र तीस हजार रुपये दिए जाएंगे।
प्रदेश में इस योजना के तहत 89 हजार 100 छात्रएं लाभांवित होंगी। इसके लिए सरकार ने 56 करोड़ 13 लाख तीस हजार रुपये आवंटित किए हैं। माध्यमिक संस्कृत बोर्ड से पढ़ाई कर चुकी प्रदेश की 3341 छात्रएं, मदरसा बोर्ड की 3341, यूपी बोर्ड की 60 हजार 143, आइसीएसई की 5569 व सीबीएसई बोर्ड की 16 हजार 706 छात्रओं को कन्या विद्या धन बांटा जाएगा। इसी क्रम में इलाहाबाद जिले में 3433 छात्रओं का कन्या विद्या धन बांटने का लक्ष्य शासन ने निर्धारित किया है। इनमें सीबीएसई की 643, आइसीएसई की 215, यूपी बोर्ड की 2317, मदरसा की 129 व संस्कृत बोर्ड की 129 छात्रएं शामिल हैं।
इस संबंध में सह जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि एडेड, राजकीय व वित्त विहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यो को टापर्स की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सितंबर माह में लाभार्थियों को कन्या विद्या धन का चेक प्रदान किया जाएगा। कहा कि टॉप मेरिट से लेकर लक्ष्य की पूर्ति तक की छात्रओं को कन्या विद्या धन का लाभ दिया जाएगा। लक्ष्य पूर्ति मेरिट ही कट ऑफ मानी जाएगी। कहा कि कन्या विद्या धन का लक्ष्य और धनराशि विभाग को प्राप्त हो चुकी है।