समूह बनाकर होगा स्कूलों का सुधार
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को चुनाव के पहले दुरुस्त करने का खाका तैयार
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को चुनाव के पहले दुरुस्त करने का खाका तैयार हो रहा है। अब क्लस्टर (पांच स्कूलों का समूह) बनाकर स्कूलों में बिजली, पानी, फर्नीचर व शौचालय आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने पर भी कार्य किया जाएगा। करीब चार दिन पहले मतदेय स्कूलों में भी चुनाव से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए जा चुके है।
शिक्षक संघों की मानें तो क्लस्टर योजना भी चुनावी लहर का ही हिस्सा है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने कहा कि चुनाव से पहले परिषदीय स्कूलों का पुनरुद्धार ठीक है, लेकिन बच्चे केवल चुनाव के समय ही उनमें नहीं पढ़ते वो पूरे साल स्कूल में पढ़ते हैं। इस ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए, कि पूरे वर्ष स्कूल दुरुस्त रहें, जिससे बच्चों व शिक्षकों को परेशानी न हों। बीएसए धीरेंद्र कुमार यादव के अनुसार सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पांच-पांच स्कूलों का चयन कर क्लस्टर बनाने के निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही कार्य पूरा कर सूची शासन को भेजी जाएगी।